WIDGEO

रविवार, जून 10, 2012

कोन बनेगा/होगा अगला राष्ट्रपति..????


कोन बनेगा/होगा अगला राष्ट्रपति..????

मित्रों....आजकल सभी लोगो नि नजर/निगाहें..आगामी राष्ट्रपति चुनावों की तरफ लगी हुयी हें ...की कोन बनेगा/होगा अगला राष्ट्रपति..????
-----आप को क्या लगता हे..??? क्या सोचते हें आप.??कोन बनेगा अगला राष्ट्रपति----श्री अब्दुल कलाम साहेब, श्री प्रणव मुखर्जी, सेम पित्रोदा ,पि.ऐ.संगमा,या फिर वर्तमान उपराष्ट्रपति  जी श्री हामिद अंसारी जी या फिर मीरा कुमार अथवा बलराम जाखड जी..????
मित्रों वर्तमान राष्ट्रपति महोदया श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल  का कार्यकाल 24 जुलाई,2012 को समाप्त होने जा रहा हे..
-----सभी पार्टिया अपने-अपने राजनितिक समीकरण-गठजोड़  में लग गयी हें..
मुझे लगता हें की यु.पि ऐ. अथवा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के चयन/विजय की अधिक संभावनाएं हें...क्यों की केंद्र तथा अन्य राज्यों में उन्ही की सरकारें हें...
------यदि देखा जाये तो श्री प्रणव मुखर्जी की प्रचलित/उपलब्ध जन्मकुंडली में अभी शनि की महादशा चल रही हें..इनकी कुंडली में शनि स्वग्रही होकर विपरीत राजयोग का योग/निर्माण कर रहा हें..शनि एवं शुक्र की युति भी इस सर्वोच्च पद प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ा रही हें..
वर्तमान में में शनि की महादशा  में शुक्र की अन्तर्दशा भी इनके लिए राजयोगकारी  बन रही हें...
----दोस्तों  ..मेरी तो भगवान/ईश्वर  से यही दुआ/प्रार्थना हें की जो भी नया राष्ट्रपति बने वो एक समझदार,निष्पक्ष विचार धरा  वाला हो....
-----चाहे जो भी हो..इतना जरुर तय हें की भारत देश की राजनीति एक दफा पुनः दोराहे/ढलान पर कड़ी हें..जहाँ हुई हल्की सी चुक देश को मध्यवधि चुनावो की तरफ लेकर जाएगी...
-----एन.डी.ऐ. का बने या फिर यु.पि.ऐ. का राष्ट्रपति..किन्तु देश का ध्यान रखने  वाला ...सोचने वाला ही बने  ...श्री अब्दुल कलाम जी की तरह...ठीक हें ना..!!!!???
----मित्रों/दोस्त्रों...आइये देखते हें की   24 जुलाई,2012 को ऊंट किस कारवां बताता हें...???? इंतजार/प्रतीक्षा कीजिये....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें