स्वागत है नव वर्ष (2012 ) तुम्हारा---
अंधकार में कर उजियारा
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
दुनिया से आतंक मिटाएँ
सभी शांति के दीप जलाएँ
आतंक जग में जो फैलाते
उनको कहीं न मिले सहारा
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
खेतों में फिर सोना बरसे
रोज़गार के अवसर निकलें
चहुँओर विकास की राह बनें
बह खुशियों की जीवन धारा
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
स्व निर्भर हम तभी बनेंगे
लक्ष्य सामने कमर कसेंगे
आपस में अब नहीं लड़ेंगे
सदा करें भारत जयकारा
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
======================================
जे राम जी की हुकम..खम्मा घनी..नया अंग्रेजी साल( केलेंडर ईयर) रो आप सभी ने घनो घनो राम राम..मुबारक वाद ..बधाइयाँ..शुभ मंगलकामनाएं...!!!
म्हारे गाँव में तो नया साल रो आगाज "मावठ"( सर्दी की बारिश ) सुन होयो हें जी..आप रे अठे का कईं हाल-चाल हें.??? काल दिन में भी घनो पानी पड्यो जी( बारिश हुयी थी)..
नया साल में ऊपर वाला(ईश्वर) सुं एक ही निवेदन अर प्रार्थना हें की इणी साल मने कोई भी फोकटियों परेशान कोनी करें ( फ्री में समय और दिमाग ख़राब करने वाले) वास्तु अणि जन्म कुंडली सारु..??
बस साल में मेरा एक ही लक्ष्य हें.( शायद कुछ लोगो को ठीक ना लगे/पसंद ना भी आये)---
.प्यार बांटते चलो.....
बस यही अपराध में हर बार करता हूँ--आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ...( मुकेश )..
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले..झूंठा ही सही..( किशोर दा )
======================================
नूतन वर्षाभिनंदन स्वागत--2012
मन हर्षाता आया हें नया साल....
प्यार लुटाता आया हें नया साल .....
नित दिन खुशियों के हो सवेरे ....
मिट जाएँ दुःख कष्टों के अँधेरे...
रस्ते से से हट जाये सारे कांटे ......
मंगलमय हो सभी के दिन और रातें .....
चम् चम् चमकता आया हें नया साल.....
खन खन खनकता आया हें नया साल....
छम छम छमकता आया हें नया साल ....
दम दम दमकता आया हें नया साल .....
नए साल(2012) में सारी दुनिया में.....
चेहरों पर खिल जाये मुस्कान .....
जो हैं सपने तेरे अधूरे......
हो जाए नए साल में पूरे.......
जुड़ जाये आशा के धागे.....
सारी मायूसी अब भागे......
चम् चम् चमकता आया हें नया साल......
खन खन खनकता आया हें नया साल......
छम छम छमकता आया हें नया साल.....
दम दम दमकता आया नया साल.....
नए साल में सारी दुनिया में.....
चेहरों पर खिल जाये मुस्कान.....
चम् चम् चमकता आया हें नया साल....
खन खन खनकता आया हें नया साल....
छम छम छमकता आया हें नया साल....
दम दम दमकता आया हें नया साल......
नए साल में सारी दुनिया में.....
चेहरों पर खिल जाये मुस्कान.....
आप सभी को नवागत केलेंडर ईयर(वर्ष-ईस्वीसन)नूतन वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएं..स्वीकार कीजिये
-----------------------------------------------------------------------
Thenx u veri much .
Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें