WIDGEO

शुक्रवार, दिसंबर 30, 2011

हेप्पी न्यू इयर 2012---


हेप्पी न्यू इयर 2012---



समय की कुछ कमी है, वरना सबको अच्छे से नए साल की बधाई देता। फिलहाल, नववर्ष 2012  की सच्चे से, सच्चे मन से बधाई। किसी औपचारिकता की जरूरत मैं नहीं मानता, इसलिए सीधे-सीधे नए साल की बधाई व शुभ कामनाएं। बाकी की शुभकामनाएं जो दिल से निकल रहीं हैं, शब्दों में व्यक्त फिलहाल नहीं कर पा रहा हूं, समय की कमी है, बाकी आप निश्चिंत रहे आप सबके लिए अच्छी ही कामनाएं हैं। सोचा तो था जो कविता मन में बन रहीं है, वो शब्दों से बयां कर दूंगा, लेकिन वक्त ने कुछ और के लिए मेरा समय ले रखा है।
दोस्तों नई साल का स्वागत और आप सभीको मुबारकें , नमस्कार ,

पालागी , धोक , आदाब , हेप्पी न्यू इयर और देर सारा प्यार 
आप इन पंक्तियों से काम चलाएं कि
आपके आंगन में खुशियों की बहार हो,
सुख-समृद्घि का साथ हो,
नए साल 2012
में शुभकामनाएं हैं हमारी,
इतनी ऊंचाईयों मिले आपको,
कि वक्त भी आपके वक्त का मोहताज हो।
हेप्पी न्यू इयर 2012
सभी पुराने और नए दोस्तों के लिए यह साल 2012 एक नहीं 

हज़ारों खुशियाँ ला रहा है और लाता रहेगा ! मीतों के साथ जाने कब 

और कैसे करते हुए ब्लॉग का अर्ध शतक पूरा हो गया पता ही नहीं 

चला , इसके लिए आप सभी का शुक्रिया , ऊपर वाले से दुआ है की 

आप सभी का साथ यूं ही बना रहे और हमारा दोस्त कुनबा बढ़ता रहे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें