WIDGEO

रविवार, दिसंबर 04, 2011

2012 के लिये वृषभ राशि का राशिफल ---

2012 के लिये वृषभ राशि का राशिफल ---


वृषभ राशि की विशेषतायें------

शुक्र के प्रभाव के कारण आप जन्म से भाग्यशाली हैं. बुध ग्रह आपकी कुंडली में धन और शिक्षा के स्वामी है. शनि नवम और दशम भाव के स्वामी होने के कारण राजयोग बना रहें है. 
वृषभ राशि बैल का प्रतीक है. जिस कारण आप में ज़िम्मेदारी और कर्तव्य का भाव परिलक्षित होता है. आप पूर्ण ईमानदारी और लगन के साथ अपने परिवार और बड़े बुजुर्गों की ज़िम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहते हैं 
आपकी शारीरिक बनावट आकर्षक होती है. आपके कंधे चौड़े होते हैं. आपकी आँखें बडी़-बडी़ और छाती मजबूत है. आप साहसी और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति हैं. आप अपने प्रयासों द्वारा किसी भी परिस्थिति को संभाल सकने में सक्षम होते हैं. शुक्र आपको सौंदर्य का स्वामी बनाता है. 
आप के लिए उपयुक्त कैरियर - मुद्रण, फ़ोटोग्राफ़ी, कपड़ों का कारोबार, स्टेशनरी, प्रशिक्षक या भाषा के शिक्षक से संबंधित हो सकता है. इसके अतिरिक्त आप संगीतकार या कवि के रूप में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 

2012 वृषभ राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति------

Taurus Money Horoscope - January 2012 to March 2012
जनवरी से मार्च का महीना आर्थिक दृष्टि से अप्रत्याशित संभावनाओं से भरा रहेगा. बुध के आठवें भाव में होने से जनवरी माह में आर्थिक स्तर पर उतार चढ़ाव बने रहेंगे. फरवरी माह में, वित्तीय स्थिति में सुधार के आसार नज़र आते हैं. अंतत: आपकी आर्थिक हालत में सुधार हो जाएगा. आपके पास आसानी से धन का बहाव बना रहेगा. यह स्थिति मार्च माह तक बनी रह सकती है. 

Taurus Money Horoscope - April 2012 to June 2012
तिमाही का प्रथम चरण व्यापार मालिकों और उद्यमियों के लिए लाभदायक होगा. शुक्र के प्रभाव से व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी और ग्राहकों का विस्तार होगा. जो अपने देश के बाहर अंतरराष्ट्रीय व्यापार या कारोबार कर रहे हैं उन्हें तिमाही के दूसरे भाग में अच्छा लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त तिमाही के दूसरे भाग में अज्ञात ख़र्चों में बढ़ोतरी भी हो सकती है. यदि आप सीमा पार व्यापार में शामिल नहीं हैं तो किसी भी अनियोजित खर्च से बचें. कुछ धन राशि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी खर्च हो सकती है. 

Taurus Money Horoscope - July 2012 to September 2012
यह समय आर्थिक रूप से सामान्य रहेगा. अधिकारियों का अपमान, आपके घाटे का कारण बन सकता है. आपको पैतृक संपत्ति या धन प्राप्ति की संभावना का योग बन रहा है. इसके अलावा, जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल है. बहन या परिवार के अन्य सदस्यों से पैसों से संबंधित मदद मिल सकती है. इस अवधि के दौरान किसी भी अवैध लेन - देन से बचें. 

Taurus Money Horoscope - October 2012 to December 2012
इस अवधि में आपका अपने प्रतिद्वंद्वियों या दुश्मनों से आय और व्यय संबंधित मसलों पर विवाद हो सकता है. इस महीने में कालाबाजारी, धोखाधड़ी या छल के माध्यम से धन अर्जित करने कि संभावना बन रही है. इस तिमाही में आप काला बाजारी, धोखाधड़ी और छल से धन अर्जित कर सकते हैं. आप अतिरिक्त आय के लिए संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ सकते हैं. यदि आपकी जन्म कुंडली में बुध निर्बल है तो ऐसे में आप जालसाज़ी, विश्वासघात जैसे अपराधों में लिप्त हो सकते हैं, अत: आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. नवंबर और या दिसम्बर माह के मध्य में आप राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने की योजना बना सकते हैं. 
उपाय : इस वर्ष पैसों के लेन देन में पूर्ण स्पष्टता और ईमानदारी बरतें. इसके अतिरिक्त अंतिम तिमाही में विशेष रूप से किसी भी अनुचित सौदों से बचें. 


2012 Taurus Horoscope - Career and Profession ------

Taurus Career Horoscope - January 2012 to March 2012
वृषभ राशि के लिए यह समय कैरियर और व्यवसाय के मामले में भाग्यशाली होगा. शुक्र की शुभ स्थिति नौकरी ढूँढ रहे लोगों के लिए नौकरियों के नए अवसर पैदा करेगी. फरवरी का महीना व्यवसायियों के लिए अच्छा होगा. कारोबार में बढ़ोतरी होगी. मार्च माह के शुरूआत में नए व्यवसाय को नई ऊँचाईयां प्राप्त होंगी. व्यवसायी-यों को कारोबार में भारी प्रतिक्रिया मिलेगी. तिमाही के अंत में ख़र्चों का सामना करना पड़ सकता है. 

Taurus Career Horoscope - April 2012 to June 2012
दसवें भाव का स्वामी छठे भाव में उच्च राशि में स्थित है. जो व्यक्ति नियमित नौकरियों में कार्यरत हैं उन्हें इस अवधि के दौरान वित्तीय या व्यावसायिक लाभ मिलने की संभावना है. यदि आपकी पदोन्नति रुकी हुई है तो नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं. खिलाड़ियों और महिलाओं को भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से जीतने के अवसर प्राप्त होंगे और वह कुछ रिकॉर्ड भी बना सकते हैं. जून माह में आप उत्साह और स्फूर्ति से भरे रहेंगे. कड़ी मेहनत और लगन से आप अन्तत: अच्छे परिणाम प्राप्त कर ही लेंगे. 

Taurus Career Horoscope - July 2012 to September 2012
इस तिमाही में आप अच्छे कार्यों में व्यस्त रहेंगे. लेकिन, जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत तक आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि आप नियम और कानून के विरूद्ध जाकर काम कर सकते हैं या अपने उच्च अधिकारियों को ठेस पहुंचा सकते हैं. नियमों और विनियमों के खिलाफ जाने के कारण आपको सजा मिल सकती है. व्यापारी लोग अपने सिद्धांतों और मूल्यों के साथ समझौता नहीं करे और याद रखें कि व्यापार में धीरे-धीरे और संतुलित रहकर ही जीता जा सकता है. सफलता एक दिन में नहीं मिलती. इसके लिए लगातार कठिन परिश्रम व दृढ़ निश्चय की आवश्यकता होती है, तभी भाग्य भी साथ देता है और सफलता प्राप्त होती है. 

Taurus Career Horoscope - October 2012 to December 2012
इस अवधि के दौरान आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है जिस कारण आपके कार्य स्थान पर भी प्रभाव पड़ेगा. आपको भूमि से कुछ लाभ मिलने कि संभावना है.इस तिमाही में आप अपने और अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य और सेहत को लेकर सचेत रहेंगे. इस समय आपको अपने काम से ज्यादा अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और अपने खान पान पर भी ध्यान दें. उचित आहार से आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. दिसम्बर के महीने तक आते-आते सभी कुछ पहले जैसा हो जाएगा और आप अपने व्यापार को प्राथमिकता दे सकेंगे. 
उपाय : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. सोच समझकर बोलें. केतु का आपकी जन्म राशि में स्थित होना आपके लिए समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. अपने पर भरोसा रखें और नकारात्मक विचारों से दूर रहें अंत: सफलता अवश्य प्राप्त होगी. केतु मंत्र - ‘ऊँ कें केतवे नम:’ के उच्चारण से परेशानियों से बचा जा सकता है. 


2012 Taurus Horoscope - Health and Fitness ------

Taurus Health and Fitness Horoscope - January 2012 to March 2012
इस तिमाही में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शनि बिना किसी अशुभ प्रभाव के गोचर से गुजर रहें हैं. शुक्र, छठे भाव के स्वामी हैं और नवम भाव में अच्छी स्थिति में स्थित हैं. केतु के आपकी जन्म राशि में स्थित होने के कारण आपको कुछ मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बाकी यह समय स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका ठीक बीतेगा. 

Taurus Health and Fitness Horoscope - April 2012 to June 2012
इस तिमाही में आपको मौसम संबंधी बीमारियाँ या संक्रमण हो सकते हैं, लेकिन यह सब परेशानियां थोड़े समय के लिए ही होंगी. अत: इनसे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. जून के महीने में आपको सिरदर्द और अम्लता (एसीडिटी) कि शिकायत हो सकती है. इसलिए ज्यादा गरिष्ठ एवं मसालेदार भोजन के उपयोग से बचें. आपको अपने खान पान पर ध्यान रखना होगा. गर्मी के मौसम के कारण आपको पेट संबंधी विकार हो सकते हैं 

Taurus Health and Fitness Horoscope - July 2012 to September 2012
यह समय स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा. लेकिन यदि आप माता पिता हैं तो आपको अपने बच्चे के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने कि आवश्यकता पडे़गी. मंगल और शनि कि पांचवें भाव में युति के कारण, रक्त से संबंधित संक्रमण होने की संभावना बन रही है.अपने घरेलू चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच पहले ही करा लें और उचित समय पर दवाइयों का सेवन करके आप बिमारियों से दूर रहें. 

Taurus Health and Fitness Horoscope - October 2012 to December 2012
तिमाही के पहले भाग में आपको अधिक काम करने की वजह से थकावट हो सकती है. काम का ज्यादा दबाव होने से शारीरिक और मानसिक थकावट होना स्वभाविक है. अत: अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. तिमाही के दूसरे भाग में मंगल ग्रह का राहु के साथ संबंध और सूर्य का शनि के साथ संबंध होने से आपको पेट से संबंधित विकार अथवा गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल(आंत) का संक्रमण हो सकता है. इस समय आपको बवासीर की शिकायत भी हो सकती है. आपको प्रतिदिन 10 मिनट व्यायाम और योग करना चाहिए. इससे लाभ होगा. 


केसा होगा वर्ष 2012 वृषभ राशी के लिए-प्यार और संबंधों के लिए  ---

Taurus Love Horoscope - January 2012 to March 2012
शुक्र ग्रह आपकी राशि का स्वामी है. इस कारण आप प्रेम संबंध बनाने में बहुत अच्छे हैं, लेकिन आप अपने संबंधों को लेकर बहुत संवेदनशील हैं. आप अपने निर्धारित संबंधों के साथ बंधे रहना चाहते हैं और आप अपने परिवार को भी पूर्ण प्रेम व समर्थन देते हैं. इस अवधि के दौरान, शुक्र आपके नवम भाव में स्थित है. भावनाओं और संवेदनाओं के भाव का स्वामी बिना किसी पीड़ा के स्थित है. इसलिए आप इस समय में नए संबंध तथा प्यार के चक्कर में नहीं पड़ेंगे. 

Taurus Love Horoscope - April 2012 to June 2012
इस समय आपके अपने जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं. जिनकी कोई खास वजह नहीं होगी.अशुभ प्रभाव के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आपका भावनात्मक ग्रह कमजोर है इसलिए आप ना तो समर्पण कर सकेगें और ना ही किसी से दूर जा पाएँगें. लेकिन बाद में इस तिमाही में स्थिति में बदलाव होगा और आप पुन: प्रेम संबंधों से जुड़ जाएंगे. यह सब लम्बे समय के लिए नहीं होगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो आप अतिरिक्त प्रेम संबंधों में भी बंध सकते हैं. जिस कारण आपका जीवन व्यर्थ में ही अशांत रहेगा. 

Taurus Love Horoscope - July 2012 to September 2012
यह समय स्थिति के सामान्य होने का संकेत देता है. सभी चीजें पुन: सामान्य रूप से कार्य करने लगेंगी . शादीशुदा व्यक्ति ं सभी गलतफहमीयों को दूर कर सकेंगे और अपने परिवार के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत कर पाएंगे. इस अवधि के दौरान आप अपने जीवन को व्यवस्थित करने में सक्षम हो सकेंगे. अविवाहित लोग अपने सपनों के जीवन साथी को पाने में सफल होंगे. 

Taurus Love Horoscope - October 2012 to December 2012
आप अपने रिश्तों के प्रति पूर्ण ईमानदारी और समर्पण का भाव रखेंगे. इससे आपके संबंधों में मज़बूती आएगी. आपका संबंध आसानी से नहीं टूटेगा. आप एक बहुत अच्छे साथी हैं. आप और आपका साथी कुछ गड़बडी़ में फंस सकते हैं.इस कारण आपको मानसिक परेशानी होने की संभावना बनती है. शुक्र ग्रह, जो प्रेम का प्रतीक है, इस अवधि के दौरान नीच राशि में प्रेम भाव में गोचर करेंगें. इस कारण संबंधों को सुधारने में कुछ समय लग सकता है.यह सभी थोडे़ समय के लिए होगा. इसलिए आप निराश नहीं हों और आशावादी बनें. 

परिवारिक स्थिति-वर्ष 2012 ..वृषभ राशी हेतु----

Taurus Family Horoscope - January 2012 to March 2012
वृषभ राशि के लोग संवेदनशील, निष्ठावान और परिवार के प्रति समर्पित होते हैं. आप अपने वचन के पक्के होते हैं और संबंधों को निभाने में ज़िम्मेदारी का भाव रखते हैं. इस तिमाही के दौरान, आप अपने परिवार की समस्याओं को हल कर सकेंगे. नौकरी पेशा हैं तो इस समय काफी व्यस्त रहेंगें. अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करें. 
Taurus Family Horoscope - April 2012 to June 2012
आप पिता के रूप में अपने बच्चों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार रखेंगे, इस कारण बच्चों के मध्य आपके लिए प्यार बढे़गा. इस तिमाही के दौरान आप अपने बच्चों और परिवार के साथ एक अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आप अपने परिवार की पूरी देखभाल करेंगे और उनके साथ कुछ समय व्यतीत करने की कोशिश करेंगें. 
Taurus Family Horoscope - July 2012 to September 2012
आप सभी संबंधों को प्यार और सम्मान देने की चाहत रखते हैं, लेकिन यह सब कुछ हर समय होना आसान नही है. इस अवधि के दौरान, आप अपने कामों में अधिक व्यस्त होने के कारण अपने जीवन साथी के साथ कम वक्त गुजार पाएंगे. अपने प्रियजनों के लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करें. जुलाई के मध्य माह में आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा में जाने की योजना बना सकते हैं. 
Taurus Family Horoscope - October 2012 to December 2012
आप कुछ संदिग्ध मामलों से जुड़ सकते हैं. किसी के विश्वास तोड़ने की परिस्थितियां बन सकती हैं. तिमाही के अंत में आपके अपने बड़े भाई के साथ ग़लतफहमीयां पैदा हो सकती हैं. ग्रहों की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं हैं इस कारण जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. अत: पति-पत्नी एक दूसरे के साथ कुछ समय व्यतीत करने की कोशिश करें. 

चन्द्र कुंडली के अनुसार वर्ष २०१२ का मासिक राशिफल---(इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यह राशिफल चन्द्र राशि  आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है। )
जनवरी राशिफल- कुछ तो खास होने वाला है इस महीने में. राजनीति में दिलचस्‍पी एक ऊंचा मकाम दिलाएगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्‍पी का फायदा होगा. सेहत का ख्‍याल रखें. महीने के पूर्वाद्ध में खर्चे अधिक होंगे, जिससे धन संचय में परेशानी आएगी. चांदी के लोटे मे बहती नदी का जल भर कर रखने से फायदा होगा.
फरवरी राशिफल- यह मास गोचर ग्रह के अनुसार मध्यम फल वाला दृष्ट गोचर हो रहा है, ललित कलाओ में रुचि बढेगी , मेहमान के आने से खुशी मिलेगी. सोचा हुआ काम कठिनाई से बनेगा, अधिकारी की घनिष्टता त्याग दें .आजीविका के क्षेत्र में कार्य रत व्यक्तिओं को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी, आप अपने पराक्रम से स्थिति को सकरात्मक बनाने में सफल होंगे.
मार्च राशिफल- परिवारजनों के सहयोग से जीवन में खुशियां आएंगी. धन के अपव्‍यय से बचें. बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होगी. व्यापार में लाभ एवम उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
अप्रेल राशिफल- तैयार रहिए, किस्‍मत आपके दरवाजे पर दस्‍तक देने को है. नौकरी में तरक्‍की और व्‍यापार में बढ़ोत्तरी के योग हैं. घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा, लेकिन यह थकान भरा होगा. अच्छे समाचार से मन खुश होगा. विद्यार्थी वर्ग को एकाग्रचित होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
मई राशिफल- यह महीना आपके लिए मोटे तौर पर ठीक-ठाक रहेगा. व्‍यापार में नये आइडिया से फायदा होगा. भावुक होना अच्‍छा है, लेकिन अधिक भावुकता से बचें. सुख और धन लाभ के संकेत. जोडों के दर्द या शल्य चिकित्सा हो सकती है नौकरी व्यव्साय मे परिवर्तन के चलते घर से दूर रहना पड सकता है.
जून राशिफल- वक्‍त की मांग है कि आप सावधानी बरतें. यात्रा करने से पहले इष्‍ट का स्‍मरण जरूर करें. वाहन चलाते समय सावधानी आवश्‍यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
 जुलाई राशिफल- इच्छित लाभ की खुशी होगी. कॉम्‍पीटिशन में रिजल्‍ट आपको प्रसन्‍नता देगा. स्त्री स्वास्थ्य की चिंता करें. कार्यभार में इजाफा होगा. नौकरी में आपकी तरक्‍की संभव है. तबीयत भी कुछ नरम रहेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्‍छी खबर हैं.
 अगस्त राशिफल- आपके जीवन में नये उत्‍साह और रंग आने वाला है. भाई-बहनों का सहयोग जीवन में नयी खुशियां लेकर आएगा. व्‍यापार में नयी कामयाबी और तरक्‍की मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्‍की के नए रास्‍ते खुलेंगे.
सितम्बर राशिफल- मौसम की मार आपके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा सकती है. दूर के रिश्‍तेदार आपके यहां आ सकते हैं. आपकी जरा सी लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है. लॉटरी से फायदा हो सकता है.
अक्टूबर राशिफल- सावधान रहें, कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है. जरा सी चूक आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. किसी मांगलिक कार्यक्रम का योग बन रहा है. सकारात्‍मक माहौल बना रहेगा. मेहनत काफी करनी पड़ सकती है. हां, उसके मुताबिक नतीजे भी मिलेगे.
 नबम्बर राशिफल- ग्रह कुल मिलाकर आपके साथ हैं. कामकाजी जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. किसी काम को जल्‍दबाजी करने से बचें, वरना नुकसान आपका ही है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बेकार की बहस में न पड़ें. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा. खर्च पर काबू रखने की जरूरत है.
दिसम्बर राशिफल- इस महीने तरक्‍की होने का योग है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. नयी खरीददारी के लिए भी समय माकूल है. नए लाभकारी संबंध बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें