*****चन्द्र-ग्रहण**( दिनांक 10 -12 -2011 ) को ************
इस वर्ष दिनांक 10 -12 -2011 दिन शनिवार मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष -17- को चन्द्र ग्रहण
होगा! यह ग्रहण पूरे भारत वर्ष में दिखाई देगा!
ग्रहण समय-----१८: १५:: १२ अर्थात शाम के ६ बजकर १५ मिनट और १२ सैकेंड पर= चन्द्र ग्रहण प्रारम्भ !
खग्रास प्रारम्भ=१९:३५:४२ अर्थात शाम के ७ बजकर १५ मिनट और १५ सैकेंड ! ग्रहणमध्य समय-- २०:०१::४७!
ग्रहणसमाप्त समय--२१:४८:२७ ! अर्थात रात्रि के ८ बजकर ४८ मिनट और २७ सैकेंड पर समाप्त होगा! पर्वकाल=३ घंटे ३३ मिनट और २७ सैकेंड है!
- १०--१२-२०११ को रोहिणी नक्षत्र १८: ३१ मिनट तक है! वृष राशि , मृगशिरा नक्षत्र ----
मिथुन लग्न [ १७:३९ से १९:५३ तक] !
[कर्क १९:५३ से २२:१५ तक] यह ग्रहण रोहिणी/ मृगशिरा नक्षत्र में घटित होगा!
जिसका फल / प्रभाव इन राशियों पर यह रहेगा----------
मेष--धन हानि,
वृष--घात,
मिथुन--हानि,
कर्क---लाभ,
सिंह--सुख,
कन्या--अपमान,
तुला--मृयुभय,
वृश्चिक--स्त्री-पति दोनों को कष्ट,
धन--सुख मिले,
मकर--चिंता बड़े
कुम्भ--कष्ट आये और
मीन-- धन का लाभ हो!
सब से दुःख की बात यह ग्रहण हमारे देश के "भारत 'लिए शुभ नहीं है! ग्रह योग शुभ नहीं हैं! भारत का स्वतंत्रता लग्न भी वृष राशि का है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें